IPL Auction 2020: Total player's sold, purse remaining, team strategy. Players to be auctioned for IPL 2020 in Kolkata. 971 players from all over the world had registered to participate in this auction. Indian Cricket Control Board has prepared the final list of 332 players out of it. 6 players have been added more. After that the number has increased to 338. There will be a bid among eight franchise teams to buy one of these players from their favorite player. Many IPL fans in the same order. Also want to know when the IPL season 13 will start.
कोलकाता में आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की जानी है..इस नीलामी में भाग लेने के लिए दुनियाभर के 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था..भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसमें से 332 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार की है..जिसमें 6 खिलाड़ियों को और शामिल किया गया है..जिसके बाद यह संख्या 338 हो गयी है..बता दे आठ फ्रेंचाइजी टीमों के बीच इन खिलाड़ियों में से अपने मनपसंद खिलाड़ी को खरीदने के लिए बोली लगाई जाएगी..इसी क्रम में कई आईपीएल के प्रशंसक यह भी जानना चाहते हैं कि आईपीएल सीजन 13 की शुरुआत कब होगी.
#IPL2020 #IPLDate #IPLAuction2020 #BCCI